Read in App


• Thu, 14 Mar 2024 6:00 pm IST


उत्तराखंड में बदलेगी शिक्षा की तस्वीर, 3700 सरकारी स्कूलों में स्थापित की जाएगी स्मार्ट शाला


देहरादून। उत्तराखंड में अब शिक्षा की तस्वीर बदलने जा रही है। ताला लगे स्कूलों और खस्ताहाल स्कूलों को अब स्मार्ट शाला बनाया जाएगा। प्रदेश के 3700 राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट शाला स्थापित की जाएंगी। गैर सरकारी संगठन संपर्क फाउंडेशन की पहल पर इन चयनित विद्यालयों में स्मार्ट टीवी व उपकरण और विभिन्न शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।इसके अतिरिक्त संस्था की ओर से विकसित ‘संपर्क दीदी’ चैटबाट के माध्यम से शिक्षकों से समन्वय स्थापित कर शैक्षिक गतिविधियों को भी आसान बनाया जा सकेगा। इस योजना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत शुरु करेंगे।