Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Jun 2022 10:45 am IST


उत्तराखंड में 58374 लोगों ने सरेंडर किए राशन कार्ड


उत्तराखंड में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को कहा कि  'अपात्र को ना, पात्र को हां' अभियान के तहत अभी तक राज्य में कुल 58,374 राशन कार्डों को लोगों ने स्वत समर्पित (सरेंडर) किया है। विधानसभा परिसर में आर्या ने बताया कि अभी तक राज्य में जाने-अनजाने में अपात्र राशनकार्ड धारक मुफ्त राशन का फायदा उठा रहे थे, लेकिन अब पात्रों तक ये राशन पहुंचाने का काम राज्य सरकार करने जा रही है।उन्होंने बताया कि ये राज्य में अभी तक का ऐसा पहला अभियान है जिसमें जनता का सकारात्मक रुख देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि पीएचएच, एसएफवाई और अन्त्योदय कार्ड धारकों में जिलेवार कई लोगों ने अपने कार्ड स्वेच्छा से सरेंडर किये हैं । आर्य ने बताया कि सरकार ने पूर्व में कार्ड सरेंडर करने की तिथि 31 मई निर्धारित की थी जिसे अब आगे बढ़ाते हुए 30 जून कर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वेच्छा से कार्ड सरेंडर कर सकें। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा खाद्य सचिव को नर्दिेशित कर दिया गया है कि सरेंडर कार्डों को अब पात्रों के बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।