Read in App


• Tue, 22 Oct 2024 4:46 pm IST


जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 493 मरीज


बागेश्वर। साप्ताहिक अवकाश के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की खासी भीड़ अस्पताल परिसर में देखने को मिली। 493 मरीज ओपीडी मेें पहुंचे। अधिकतर मरीज वायरल बुखार, खांसी, जुकाम के साथ संक्रमण जैसी बीमारियों के थे। फिजीशियन डॉ.चंद्र मोहन सिंह भैसोड़ा ने बताया कि अधिकतर मरीज वायरल बुखार से ग्रसित हैं। संक्रमण, सांस के मरीज भी ओपीडी में आ रहे हैं। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. दीपाली मकवाना ने बताया कि अधिकतर बच्चों में बुखार, खांसी, जुकाम, गले में दर्द की समस्या देखने को मिल रही है। तीन मरीजों का सीटी स्कैन, 50 मरीजों का एक्सरे और 48 मरीज और गर्भवतियों की अल्ट्रासाउंड जांच की गई।