Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Sep 2021 8:59 am IST

जन-समस्या

बदरीनाथ में हाईवे अवरुद्ध; कई यात्री और स्थानीय लोग फंसे


उत्तराखंड में रुक-रुक कर जारी बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। देहरादून समेत कई इलाकों झमाझम बारिश हुई। वहीं, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टंगणी के समीप पागलनाला में भारी मलबा आने से सड़क अवरुद्ध हो गया। यहां पर दोनों ओर 100 से अधिक यात्री और स्थानीय निवासी फंसे हुए हैं। फिलहाल, लगातार मलबा व पत्थर आने के कारण अभी हाईवे खोलने का कार्य भी शुरू नहीं किया जा सका है।

उत्तराखंड में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को दिनभर धूप रहने के बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून के बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन मैदानों में तेज बौछार और पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।