Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 6:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में चीन फिर बना रोड़ा, साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में किया वीटो...


आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में चीन साथ देने के बजाय रोड़ा बन जाता है। चीन बार-बार इसका हिमायती और समर्थक नजर आ रहा है। 

उसने अब मुंबई पर हुए 26/11 हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में अड़ंगा डाल दिया है। दरअसल, अमेरिका ने मीर को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव रखा था, और भारत ने इसका समर्थन किया था। 

लेकिन हर बार की तरफ आतंकवाद और आतंकियों की पक्षधर चीन ने वीटो कर दिया। बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल-कायदा प्रतिबंध समिति 1267 के समक्ष साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव रखा था। अमेरिका द्वारा लाए गए प्रस्ताव में मीर की संपत्ति जब्त करने, यात्रा पर प्रतिबंध लगाने और हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया गया था। 

गौरतलब है कि, अमेरिका ने मीर के सिर पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है। 26/11 हमले के मृतकों में चूंकि छह अमेरिकी थे, इसलिए अमेरिका भी साजिद मीर को दबोचना चाहता है।