गौड़ी रोड में कई स्थानों पर कीचड़ हो गया है। इससे लोगों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने सड़क से कीचड़ हटाने की मांग की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाली बंद होने पानी सड़क पर बह रहा है। इससे सड़क में कीचड़ हो गया है। उधर लोनिवि के एई सीएम पांडेय ने शीघ्र सड़क से कीचड़ हटवाने की बात कही है।