Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 May 2023 11:47 am IST


उत्तराखंड का ये जिला विदेशी मेहमानों की आवाजाही से हुआ गुलजार


अल्मोड़ा। मैदानी क्षेत्रों में तपिश बढ़ने के बाद पर्यटकों का रुख अल्मोड़ा की ओर होने लगा है। यहां की ठंडक और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों खासकर विदेशी मेहमानों को काफी भा रही है। चार माह के भीतर 1167 विदेशी पर्यटक यहां पहुंचे हैं जबकि देश के विभिन्न हिस्सों के 39 हजार से अधिक देशी पर्यटकों ने यहां का रुख किया है।अल्मोड़ा नगर और यहां के पर्यटक स्थल इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेकर यहां सुकून के पल बिताने के लिए देश के साथ ही विदेशों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जनवरी से अप्रैल तक 1167 विदेशी और 39392 देशी पर्यटक यहां पहुंचे हैं।आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अमेरिका, इटली, जर्मनी के अलावा दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक डीनापानी, बिनसर, जागेश्वर, रानीखेत, कसादेवी, चितई पहुंचे। वहीं पर्यटकों की बढ़ती संख्या से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं।