खबर रुड़की से है जहां पिरान कलियर थाना क्षेत्र में ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली नई गंगनहर पर स्टील गार्डन पुल की अप्रोच पर चढ़ाते हुए अनियंत्रित होकर गंगनहर के किनारे जा गिरी. गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं हादसे के दौरान ट्रैक्टर चालक ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि हादसा होने के बाद सड़क पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नहर से बाहर निकाला और मार्ग पर यातायात सुचारू करवाया. वहीं ट्रैक्टर ट्राली गिरने से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.