Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Aug 2022 3:43 pm IST


गंगोत्री हाईवे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा बंद, भारी भूस्खलन से यमुनोत्री मार्ग बाधित


उत्तरकाशी में धरासू बैंड के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद पड़ा हुआ है. जिस कारण यमुनोत्री नेशनल हाईवे के नीचे से गुजर रहा गंगोत्री नेशनल हाईवे भी बंद हो रहा है. हालांकि, गंगोत्री हाईवे को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. लेकिन यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर भारी बोल्डर और मलबा होने के कारण बाधित है. गुरुवार को एडीएम तीर्थपाल सिंह ने भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. साथ कार्यदायी संस्थाओं को तेजी के साथ मलबा हटाने के निर्देश दिए. एडीएम ने कहा कि यमुनोत्री नेशनल हाईवे से मलबा हटाने के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत गंगोत्री नेशनल हाईवे से गुजरने वाले ट्रैफिक को दो-दो घंटे के लिए रोका जाएगा. इसके लिए वाहनों को होटल ढाबों के नजदीक डुंडा, चिन्यालीसौड़ में रोका जाएगा.