Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Jul 2022 3:47 pm IST


बैठक में रेडक्रास सोसाइटी के गठन की सहमति


पौड़ी : राठ महाविद्यालय पैठाणी में आयोजित बैठक में रेंजर (महिला स्काउट) और रोवर(पुरुष स्काउट) सहित रेडक्रास सोसाइटी के गठन की सहमति बनी। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओ को समाज व अपने आस-पास के परिवेश के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाना होगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीतेन्द्र कुमार नेगी ने बताया की रेंजर्स रोवर और रेडक्रास सोसाइटी के गठन के पीछे मकसद यह भी है कि छात्र-छात्राएं विपरीत परिस्थियों में भी धैर्य बनाये रख सके और वह अपने आत्मविश्वास को बनाने में सफल हो। डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने कहा की उत्तराखंड की कमजोर पारिस्थितिकी के चलते यहां प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं जिससे काफी जनधन की हानि होती है, ऐसे मौकों पर युवा आगे आ कर बचाव कार्य में सहयोग कर सकते है।