Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jul 2021 3:18 pm IST


हाइवे किनारे खंती में मिली लाश


सितारगंज। एनएच के किनारे खंती में क्षत-विक्षत हालत में युवक की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाल कब्जे में ले लिया और शिनाख्त में जुट गई। एसएसआई ने बताया कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बृहस्पतिवार की शाम बघौरा ग्रामसभा के तुर्कातिसौर तिराहा के पास खाली खेत में एक बालक मवेशी चरा रहा था। खटीमा एनएच पर खंती के नाले में लाश पड़ी देख भाग खड़ा हुआ। आसपास के लोगों ने ब्लॉक प्रमुख के पति पलविंदर सिंह औलख को मामले की जानकारी दी। उन्होेंने एसएसआई सुधाकर जोशी को सूचना दी। इस पर जोशी ने टीम के साथ नाले में पड़ी लाश को बाहर निकाला।