Read in App


• Sat, 10 Aug 2024 12:16 pm IST


रुद्रप्रयाग में केदारनाथ एनएच पर ढहा पहाड़, बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी बंद


रुद्रप्रयाग/चमोली:  शनिवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले में लैंडस्लाइड से हड़कंप मच गया. ये लैंडस्लाइड केदारनाथ नेशनल हाईवे पर हुआ है. डोलिया देवी के पास अचानक पहाड़ ढह गया. देखते ही देखते पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा नीचे गिरने लगा. बोल्डरों और मलबे से केदारनाथ नेशनल हाईवे पट गया. इससे एनएच पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. गनीमत ये रही कि इस खतरनाक लैंडस्लाइड के दौरान बोल्डरों और मलबे की चपेट में कोई यात्री और वाहन सवार नहीं आया.उधर चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भी लैंडस्लाइड हुआ है. शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण यहां पहाड़ी से मलबा गिरकर नेशनल हाईवे पर आ गया. इसके चलते गौचर के पास कमेड़ा में यातायात बंद हो गया है. वहीं छिनका में नेशनल हाईवे को साफ किया जा रहा है. थराली-देवाल मोटर मार्ग नंदकेसरी के समीप सड़क पर मलबा आने से मार्ग बंद है.