Read in App


• Wed, 27 Sep 2023 4:51 pm IST


शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य


बड़कोट। उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत ब्लॉक नौगांव के सभी माध्यमिक राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के सदस्यों ने बांह में काली पट्टी बांध कर विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू किया।राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव रावत और ब्लॉक मंत्री विनोद मल्ल ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर में मांगें पूरी न होने तक शिक्षकों का इस तरह क्रमबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। जिसमें आगामी कार्यक्रमों में जनपद मुख्यालय, मंडल मुख्यालय और प्रदेश मुख्यालय में धरना प्रदर्शन शामिल है। इसी क्रम में बुधवार को नौगांव ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विरोध स्वरूप बांहों में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया गया। मांगों को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन के अंतर्गत 27 सितंबर को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया तथा 8 अक्तूबर को देहरादून में सरकार जागरण रैली, 16 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, 26 अक्तूबर को मंडलीय कार्यकारिणी द्वारा मंडल मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा 30 अक्तूबर को प्रदेश मुख्यालय में प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बाद आगे के आंदोलन पर विचार किया जाएगा।