Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 10:21 am IST

अंतरराष्ट्रीय

केनेथ रिजोक ने चौकसी की साजिश की खोली पोल, प्रत्यर्पण रोकने के लिए रिश्वत दे रहा है भगौड़ा...


एक तरफ पीएनबी बैंक घोटाले में आरोपी और भारत के मोस्ट वांटेड भगौड़े मेहुल चौकसी का एंटीगुआ से भारत प्रत्यर्पण कराने की कोशिशें हो रही हैं। तो दूसरी तरफ चौकसी एंटीगुआ के बड़े अधिकारियों को रिश्वत दे रहा है। 

ये खुलासा मशहूर आर्थिक अपराध जांचकर्ता केनेथ रिजोक ने अपनी रिपोर्ट में किया है। रिजोक ने एक लेख में बताया है कि, मेहुल चौकसी एंटीगुआ के अधिकारियों को डॉलर में करोड़ों रुपए की रिश्वत दे रहा है ताकि वह उसके भारत प्रत्यर्पण को टाल सकें। चौकसी गैरकानूनी तरीके से एंटीगुआ की अदालत में उसके प्रत्यर्पण के मामले पर सुनवाई को टालने की कोशिश कर रहा है। 

रिजोक ने एंटीगुआ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडोनिस हेनरी और एंटीगुआ मजिस्ट्रेट कोनलिफ क्लार्क के संपर्क में है। चौकसी इन दोनों अधिकारियों से हाल के दिनों में कई बार संपर्क कर चुका है। कोनलिफ क्लार्क को रिश्वत देकर मेहुल चौकसी अपने भारत प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई को अनिश्चितकाल के लिए टालना चाहता है।