समान कार्य समान वेतन की मांगो को लेकर उपनल कर्मचारी लगातार कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगे अभी भी नहीं सुनी जा रही हैं आखिर इसका क्या कारण हैं इस बात का जायजा लेने देवभूमि इनसाइडर की टीम एकता विहार पहुंची। वही ऐसा क्यों हो रहा हैं इस पर कर्मचारी धस्माना का क्या है आप खुद सुने। देखे संवाददाता आरती पांडेय और कैमरा मेन विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट। ..........