उत्तरकाशी : पुरोला के प्रसिद्ध शिव धाम व सिद्धपीठ कमलेश्वर मंदिर समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन आगामी 04 सितम्बर को होगा। समिति के गठन के लिए मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों, पुजारियों ने आम सहमति से चुनाव अधिकारी के तौर पर नत्थी सिंह रावत व सह चुनाव अधिकारी राधेश्याम नौटियाल को नियुक्त किया है।कमलेश्वर मंदिर समिति के निवर्तमान अध्यक्ष राधेध्याम बिजल्वाण ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी सदस्यों को चुनाव से पूर्व 28 अगस्त तक सदस्यता शुल्क जमा करना जरूरी होगा। जिसके बाद वह मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मिति से तय किया गया है कि 4 सितंबर को कार्यकारिणी का गठन चुनाव के माध्यम से किया जाएगा। मंदिर समिति में कई गांवों से सदस्य बनाये गए हैं, जिनके माध्यम से समिति के मुख्य पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। वंही चुनाव अधिकारी नत्थी सिंह रावत व राधेश्याम नौटियाल ने कहा कि मंदिर समिति से जुड़े हुए सदस्य ही पदाधिकारी बनने के लिए अपना नामांकन करवाएंगे।