Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 6:30 pm IST


उजाला अस्पताल की निशुल्क सेहत चौपाल में 84 की हुई जांच


काशीपुर। उजाला अस्पताल यूनिट टू की ओर से रविवार को गांव वैंथवाला में निशुल्क सेहत चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान 84 लोगों की निशुल्क जांच की गई। डॉ. सुमित और कैंप इंचार्ज संदीप द्विवेदी की टीम ने लोगों को आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज की जानकारी दी। बताया कि उजाला अस्पताल आयुष्मान कार्ड से लोगों का निशुल्क इलाज करता है। इस सुविधा का लाभ उठाएं। रामनगर रोड स्थित उजाला अस्पताल यूनिट दो के हेड डॉ. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि चौपाल में कुल 84 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जांच में कुछ लोगों में बीमारियों के लक्षण दिखे। ऐसे लोगों को अस्पताल आकर इलाज कराने की सलाह दी गई।