Read in App


• Fri, 11 Oct 2024 5:08 pm IST


देवाल बाजार में पीएनबी की शाखा खोलने की मांग


चमोली ( देवाल ) । क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर देवाल में पीएनबी की शाखा खोलने की मांग की। कहा कि ब्लाॅक के अंतर्गत एसबीआई की एकमात्र शाखा है और यहां 20 हजार से अधिक खाते हैं। राष्ट्रीकृत बैंक की एकमात्र शाखा होने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। हरमल, सौरीगाड़, पिनाउं, रामपुर, तोरती आदि गांवों से लोग 10 से 20 किलाेमीटर पैदल चलकर बैंक पहुंचते हैं लेकिन भीड़ होने के कारण लोगों का काम समय से नहीं हो पाता है। पर्यावरण सुरक्षा संघर्ष वाहिनी के अध्यक्ष गोविंद सोनी, इंद्र सिंह राणा, सुरेश कुनियाल, ललित मिश्रा, देवराम बर्मा ने सीएम से यहां पीएनबी की शाखा खोलने की मांग की।