रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के पास से 263 ग्राम स्मैक बरामद किया है. आरोपी बरेली से किच्छा स्मैक की सप्लाई करने आ रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौर हो कि एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और किच्छा कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपी के पास से 263 ग्राम स्मैक बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक किच्छा कोतवाली पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम संयुक्त रूप से किच्छा सितारगंज सड़क स्थित श्रीहरि अस्पताल के पास चेकिंग अभियान चलाए हुए थी, तभी दरऊ से एक संदिग्ध युवक पैदल आता हुआ दिखा. चेकिंग देख युवक वापस भागने लगा.शक होने पर टीम ने उसे रुकने को कहा गया, इतना सुनने के बाद युवक तेजी से भागने लगा, जिसके बाद टीम ने उसे कुछ दूरी पर दबोच लिया. तलाशी लेने पर युवक के पास से 263 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मशरुर खान ग्राम बेहरा थाना फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश बताया. आरोपी ने बताया कि स्मैक की खेप बरेली से मुन्ने उर्फ तैमूर उर्फ भोले के कहने पर किच्छा लेकर आया हुआ था. स्मैक दरऊ चौक पर किसी को देनी थी. पुलिस का कहना हा कि उनका अभियान नशे के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा.