Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 1:35 pm IST


किराये के भवनों में चल रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र


देश में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी के रूप में संचालित करने की सरकार की योजना है। जिससे निजी स्कूलों के प्ले ग्रुप मॉड्यूल की बराबरी की जा सके, लेकिन वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्रों की जो हालत है, उससे सरकार की मंशा सफल हो पाएगी, इस पर संशय बना हुआ है। क्योंकि, दून में ही आंगनबाड़ी केंद्रों के पास न भवन हैं और न ही अन्य सुविधाएं। आलम यह है कि किराए के भवनों में एक छोटे से कमरे में केंद्र संचालित हो रहे हैं। जहां भवन हैं उनकी हालत भी जर्जर बनी हुई है। चुक्खूवाला आंगनबाड़ी केंद्र नंबर एक जिस भवन में चल रहा है, वह झोपड़ी की तरह लग रहा है। यहां 13 बच्चों का पंजीकरण है, जबकि आते हैं करीब 35 बच्चे। यहां  किसी तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता टिन के चादरों के ऊपर तिरपाल, पन्नी डालकर व्यवस्था की है। भवन इतना जर्जर हालत में हैं कि कभी भी यह गिर सकता है। वर्तमान में हालांकि केवल राशन बांटने के लिए ही आंगनबाड़ी केंद्रों को खोला जा रहा है, लेकिन अन्य दिनों बच्चों को बैठाने की व्यवस्था करना भारी पड़ जाता है। यहां एक कार्यकर्ता और सहायिका तैनात है।