Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Apr 2022 5:55 pm IST


पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन गांवों में अवैध पोस्त की खेती को किया नष्ट


उत्तरकाशी: राजस्व पुलिस ने बड़कोट तहसील क्षेत्र के चौपड़ा, कासला व देवल गांव में हो रही अवैध पोस्त की खेती को नष्ट कर दिया है। मामले में राजस्व पुलिस की ओर से मुकदमे की कार्यवाही की जा रही है। यमुना घाटी के बड़कोट क्षेत्र में हो रही अवैध पोस्त की खेती करने की शिकायत जिलाधिकारी को निरंतर मिल रही थी। जिस पर डीएम ने एसडीएम बड़कोट को जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद एसडीएम बड़कोट ने जांच व नियमानुसार कार्यवाही हेतु छह टीमों का गठन किया। टीम की ओर से ग्राम चोपड़ा व कसलाना गांव में 0.60 हेक्टेयर भूमि तथा देवल गांव में 0.500 हेक्टेयर भूमि पर अवैध पोस्त की खेती मौके पर पाई। जिसके बाद टीम ने मौके पर ही खेती को नष्ट किया।