Read in App


• Thu, 18 Mar 2021 1:18 pm IST


मुख्यमंत्री के आश्वासन पर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन स्थगित


पौड़ी-विकासखंड कीर्तिनगर के चौकी बाजार में 10 मार्च से सड़क की मांग के लिए जारी क्षेत्रीय ग्रामीणों का क्रमिक अनशन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है। ग्रामीणों ने मांगों पर कार्रवाई न पर फिर से धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पहुंचा। इस मौके पर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष महिलपाल सिंह बुटोला ने धरना स्थल पर मौजूद लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री नेे क्षेत्र की चौकी-सौडू-जाखी गवाणा, मठूर गांव-चौकी व डागर पुल से कुलेड़ी पीपलीधार मोटर मार्ग को वित्तीय स्वीकृति दिए जाने का आश्वासन दिया है। जबकि अन्य मोटर मार्गों का प्रपोजल शासन स्तर पर पहुंचे के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर मौजूद सभी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर धरना स्थगित कर दिया है। धरना स्थल पर दयाल सिंह, पूर्व प्रधान हुकम सिंह, सुंदर सिंह, मकान सिंह, भरत सिंह, पूरण सिंह व लोकेंद्र सिंह, त्रिपन सिंह, शिव सिंह, सूरत सिंह, आनंद सिंह, बलवीर सिंह, शेर सिंह, मोहन सिंह, बैशाखी देवी, बिमला, बिशंवरी देवी, अहिल्या, सूरमा, भगवानी देवी, लक्ष्मी आदि मौजूद थे।