Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Feb 2023 12:27 pm IST


हरिद्वार : C20 इंडिया में हुई जी20 को लेकर चर्चा


सी 20 इंडिया 2023 सस्टेनेबल डेवलपमेंट ग्रुप 16+ कार्यशाला' का आयोजन हरिद्वार के होटल पार्क ग्रैंड हरिद्वार में किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन सी-20 के नेशनल कोऑर्डिनेटर संजय चतुर्वेदी ने किया. उन्होंने बताया कि सिविल 20 (C20) इंगेजमेंट ग्रुप को 2013 में एक आधिकारिक G20 इंगेजमेंट ग्रुप के रूप में लॉन्च किया गया था. यह पहला अवसर है कि सी 20 का आयोजन विश्व के तीन दक्षिणी विकासशील देशों में किया जाना निश्चित हुआ है, जिसमें भारत भी शामिल है.उन्होंने कहा इस वर्ष भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है. भारत जी 20 के मंच से विश्व के पिरामिड के निचले हिस्से के मुद्दों को उठाने का प्रयास करेगा. भारत सरकार द्वारा जी 20 का एजेंडा 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के रूप में निर्धारित किया गया है.