Read in App


• Sun, 4 Apr 2021 1:35 pm IST


श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई में नजर आ रही भारत की झलक


देहरादून। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई में लघु भारत की झलक नजर आ रही है। पेशवाई का नेतृत्व अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वर दास कर रहे हैं। पेशवाई में इसमें चारों धाम के दर्शन के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिल रही है। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई सुबह साढ़े दस बजे भूपतवाला से शुरू हुई। पेशवाई दूधाधारी चौक, भीमगौड़ा आदि क्षेत्रों से गुजर रही है। जगह-जगह स्थानीय निवासी पुष्प वर्षा कर पेशवाई का स्वागत कर रहे हैं। पेशवाई का नेतृत्व अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वर दास कर रहे हैं। पेशवाई में सबसे पहले श्री गणेश जी की प्रतिमा का विग्रह चल रहा है। उसके बाद श्री पंचायती उदासीन अखाड़े के भगवान श्री चंद्र आचार्य का विग्रह झांकी के रूप में चल रहा है। अखाड़े के संस्थापक सिद्ध योगी बाबा प्रीतम दास का विग्रह चल रहा है। झांकी में भारत के सभी राज्यों की सांस्कृतिक झलक दिखाई पड़ रही है। इसमें चारों धाम के दर्शन के साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र समेत देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिल रही है। नृत्य करते पंजाब के भांगड़ा कलाकार पेशवाई की शोभा बढ़ा रहे हैं। पेशवाई हर की पैडी, अपर रोड, रेलवे रोड, शिव मूर्ति, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, बंगाली मोड, पहाड़ी बाजार, दक्षेश्वर महादेव मंदिर रोड, होली मोहल्ला चौक होते दक्षेश्वर मंदिर के समीप अखाड़े की छावनी में खत्म होगी।