Read in App


• Fri, 2 Aug 2024 1:25 pm IST


ड्रिल अनुशासन की रीढ़ जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए करती प्रेरित : तड़ागी


पिथौरागढ़। पीएमश्री अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा जीआईसी देवलथल में एनसीसी का 10 दिनी इंस्टीट्यूशनल ट्रेनिंग शिविर शुरू हो गया है। ट्रेनिंग शिविर का शुभारंभ कमांडिंग ऑफिसर ले. कर्नल बीएस तड़ागी ने किया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से कहा कि ड्रिल अनुशासन की रीढ़ है। यह जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।बृहस्पतिवार को जीआईसी देवलथल पहुंचने पर ले. कर्नल बीएस तड़ागी का छलिया नर्तकों के दल ने स्वागत किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कमांडिंग अधिकारी ने कहा कि ड्रिल एनसीसी की रीढ़ है जो कैडेट को अनुशासन और बड़ों के प्रति प्रेम और सम्मान सिखाती है। उन्होंने विद्यालय के एनसीसी अधिकारी के कार्यों की सराहना की। विद्यालय के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि ट्रेनिंग शिविर में पूर्व सीनियर डिविजन के प्रथम वर्ष के 28 कैडेट्स का चयन होगा। इसके लिए 60 से अधिक कैडेट्स ने दावेदारी की है। संचालन एनसीसी कैडेट रिया विश्वकर्मा और भावना बिष्ट ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य और एनसीसी अधिकारी मेजर केएस धामी, ड्रिल प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह शाही, हवलदार नवीन चंद्र मौजूद रहे।