Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 8:30 am IST


उत्तराखंड में आय बढ़ाने के साथ ही आग बुझाने में मददगार होगा पिरूल


नैनीताल। उत्तराखंड में जंगल में आग एक विकराल मौसमी समस्या है। यह कई प्रकार से प्रदेश के लिए घातक है। वनाग्नि से पर्यावरण प्रदूषण, जीव-जंतुओं की हानि, वनस्पतियों को नुकसान, कीमती लकड़ियाें का जलना इसके साथ ही कई बार यह आग आबादी में भी आ जाती है, जिससे धन-जन हानि भी होती है।

15 फरवरी से फायर सीजन के शुरू होते ही वनाग्नि की संभावित घटनाओं को लेकर वन विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी कारण महकमा वनाग्नि नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करते हुए अन्य तैयारियां भी कर रहा है। महकमे के अफसरों का कहना है कि इस बार पीरूल से रोजगार योजना वनाग्नि नियंत्रण के लिए बेहद सहायक साबित होगी, जिसके लिए नैनीताल वन प्रभाग व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है। सात रेंजों में इस योजना के प्रचार-प्रसार के साथ ही ग्रामीणों को इससे जोडऩे की कवायद भी की जा रही है।