Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Jun 2022 3:08 pm IST


सीयूईटी का रिजल्ट खोलेगा एचएनबी गढ़वाल के द्वार


पौड़ी: एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विवि में नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश प्रक्रिया सीयूईटी (विवि संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के रिजल्ट पर निर्भर करेगी। सीयूईटी का रिजल्ट प्रकाशित होने के 15 दिन के भीतर छात्र-छात्राओं को विवि में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीकरण करवाना होगा। हालांकि विवि की प्रवेश समिति ने पांच अगस्त से नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं शुरू कराने पर मोहर लगा दी है।सोमवार को गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की ऑनलाइन बैठक हुई। समिति के सचिव/अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर नेगी ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में चर्चा के बाद तय किया गया कि सीयूईटी का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद प्रवेश के लिए अर्ह छात्र 15 दिन के भीतर पंजीकरण करवाएंगे। इसके बाद मेरिट बनाकर प्रवेश दिया जाएगा। यदि सीईयूटी के रिजल्ट में कोई देरी नहीं हुई, तो पांच अगस्त से यूजी एवं पीजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जाएगी।