Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 5:57 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

चिंताजनक : दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पहली मौत


ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। यहां रविवार को ओमिक्रॉन 1,239 मामले दर्ज हुए थे। 
ब्रिटेन सरकार ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन प्रकार के तेजी से बढ़ने के कारण रविवार को देश में कोविड को लेकर अलर्ट स्तर तीन से बढ़ाकर चार कर दिया। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। यहां रविवार को ओमिक्रॉन 1,239 मामले दर्ज हुए हैं, कुल 3,137 मामले दर्ज किए गए। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) की सलाह पर यूनाइटेड किंगडम इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के सभी हिस्सों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) द्वारा अलर्ट स्तर बढ़ा दिया गया है।