Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Jan 2022 2:04 pm IST


तीन सौ फीट ऊंचे त्रिशूल को हटाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को लिखा पत्र


बिरला घाट के निकट लगे तीन सौ फीट ऊंचे त्रिशुल को हटाने के लिए यूपी सिंचाई विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपी सिंचाई विभाग ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय को पत्र लिखकर त्रिशूल हटाने के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति और पुलिस बल की भी मांग की थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कर दी है। वहीं यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी कार्रवाई से पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात करने की बात कह रहे हैं। बिरला घाट के निकट हाल ही में तीन सौ फीट ऊंचा त्रिशूल खड़ा किया गया था। स्वीकृति न मिलने के कारण कुंभ के समय से यह त्रिशुल बिरला घाट के निकट सड़क पर रखा हुआ था। लेकिन अखाड़े के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने इसको उक्त स्थान पर खड़े करने का एलान कर दिया था। जिसके बाद तीन सौ फीट ऊंचे इस त्रिशूल को बिरला घाट पर खड़ा कर दिया गया था। बीती 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय को लिखे पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि विभाग से बिना अनुमति यह त्रिशूल खड़ा किया गया जोकि अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। पत्र के माध्यम से सिंचाई विभाग ने राजकीय भूमि से अतिक्रमण को हटाने के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने एवं पुलिस बल की मांग की है।