Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Feb 2022 6:24 pm IST


पुलिसकर्मियों ने नई सरकार चुनने के लिए पोस्टल बैलेट पर लगाई मुहर


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम मतदाता को भले ही 14 फरवरी को अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बुधवार 9 फरवरी से प्रदेश की नई सरकार चुनने के लिए बैलेट पेपर पर मुहर लगानी शुरू कर दी है. निर्वाचन आयोग ने देहरादून पुलिस लाइन में दो दिनों 9 और 10 फरवरी के लिए मतदान केंद्र बनाया है. यहां देहरादून जिले की 10 विधानसभाओं के लिए 1,200 पुलिसकर्मियों ने पोस्ट बैलेट का इस्तेमाल किया. हालांकि, अभी ये संख्या और बढ़ सकती है. पोस्टल नोडल अधिकारी विद्यासागर कापड़ी ने बताया कि अलग-अलग जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए तीन चरणों में पोस्टल बैलेट से वोट करने का कार्यक्रम तय किया गया है. फिलहाल, देहरादून पुलिस लाइन में पोस्टल बैलेट के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके बाद देहरादून के रायपुर महाराणा प्रताप स्टेडियम से प्रदेशभर में चुनावी ड्यूटी को रवाना होने वाले पुलिसकर्मियों के वोट देने की व्यवस्था मौके पर ही की जाएगी. इसके अलावा जो पुलिसकर्मी दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात है, उनको भी बैलेट पेपर भेज दिया जाएगा. 10 मार्च को सुबह 8 बजे से पहले जो पोस्टल बैलेट प्राप्त होंगे उन्हें ही मतगणना में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड के 16,000 पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में तैनात है. कोई पुलिसकर्मी वोट देने के अधिकार से वंचित नहीं रहे इसके लिए पहले ही सभी को फार्म-12 भेज दिया गया था.