Read in App


• Sat, 16 Mar 2024 4:00 pm IST


पीसीएस की मुख्य परीक्षा को लेकर राज्य में कई नए बदलाव, अभ्यर्थियों को मिलेगा लाभ


 उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा को लेकर राज्य में कई नए बदलाव कर दिए गए हैं. हालांकि इसके लिए लंबे समय से कसरत चल रही थी, लेकिन अब इसे अंतिम रूप दे दिया गया है. नए पैटर्न के बाद अब स्थानीय युवाओं को पीसीएस परीक्षा में फायदा मिल पाएगा. इसको लेकर लंबे समय से बेरोजगारों की तरफ से भी कुछ अहम बदलाव करने की मांग की जा रही थी. खास बात यह है कि नए पैटर्न में गणित पर कम पकड़ रखने वाले अभ्यर्थियों को भी लाभ मिलेगा.

उत्तराखंड पीसीएस से मैथ्स एप्टीट्यूड हटा: उत्तराखंड में लंबी कसरत के बाद आखिरकार पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर कुछ अहम बदलाव कर दिए गए हैं. आयोग के जरिए इसके लिए बाकायदा एक प्रस्ताव कार्मिक विभाग को भेजा गया था. इसी प्रस्ताव के आधार पर शासन भी इन बदलावों को लेकर विचार कर रहा था. ऐसे में अब उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के लिए होने वाले अहम बदलावों का अंतिम खाका तैयार कर लिया गया है. बदले गए पैटर्न से एक तरफ जहां उत्तराखंड के युवाओं को लाभ मिलेगा, तो वहीं गणित पर काम पकड़ रखने वाले युवा भी पीसीएस परीक्षा में अपनी जगह बना पाएंगे.