Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 12:25 pm IST


झनकईया में गंगा स्नान मेला तीसरे दिन पूरे शबाब में रहा


भारत-नेपाल सीमा पर झनकईया में शारदा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा से चल रहा गंगा स्नान मेला तीसरे दिन पूरे शबाब पर रहा। रविवार को मेले में लोग ट्रैक्टर, बाइक और चारपहिया वाहन से पहुंचे। दोपहर तक मेला क्षेत्र खचाखच भरने से मेले में रौनक देखने को मिली। मेले में आसपास के लोगों के साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोग भारी तादाद में मेला स्थल पहुंचे और झूला, जादू आदि का लुत्फ उठाया। साथ ही मेले में बिक रहे सिंघाड़ा, जलेबी, चाट, पकौड़ी आदि व्यंजनों का आनंद लिया। मेला पहुंचे लोगों ने घरेलू सामानों की खरीदारी भी की। सीमांत क्षेत्र का मेला होने के चलते सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे। मेला कमेटी प्रबंधक पूरन धामी ने कहा कि मेला कमेटी की ओर से आयोजित मेला स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्वक चल रहा है। मेला 25 नवंबर तक चलेगा। वहां शेर सिंह दानू, जगमोहन धामी, गोपाल सिंह राणा, कैलाश मौर्य, दिवान सिंह अन्ना, ओमनाथ मौर्य आदि कमेटी पदाधिकारी मेले की व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।