Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Feb 2022 8:37 am IST


कार्बेट टाइगर रिजर्व में पाखरो टाइगर सफारी को अभी और लंबा होगा इंतजार


कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट वन प्रभाग की पाखरो रेंज (Pakhro Range) में निर्माणाधीन टाइगर सफारी (Tiger Safari)का भले ही लोकार्पण कर दिया गया हो। लेकिन, सफारी का लुत्फ उठाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, टाइगर सफारी में अभी तक बाड़ा निर्माण सहित कई अन्य कार्य अधूरे पड़े हैं।

बताते चलें कि वर्ष 2017 में पाखरो क्षेत्र में पहुंचे तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पाखरो क्षेत्र में टाइगर सफारी का प्रस्ताव बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। प्रस्ताव राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं दिखाई। वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैन वर्सेज वाइल्ड के मेजबान बेयर ग्रिल्स के साथ कार्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्क क्षेत्र में टाइगर सफारी बनाने का विचार रखा, जिसके बाद वन महकमे ने पुन: पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र में भेज दिया।