Read in App


• Thu, 6 May 2021 8:10 am IST


देहरादून : चिड़ियाघर को किया गया सैनिटाइज


इंसानों के बाद अब वन्यजीवों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की खबरों के बीच राजाजी टाइगर रिजर्व और दून चिड़ियाघर के अधिकारी सतर्क हो गए हैं।

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) और राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की ओर से एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों के साथ अन्य वन्यजीवों को खासकर बाघों को कोरोना संक्रमण को बचाने से लेकर तमाम कदम उठाए गए हैं।

दूसरी ओर दून चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से भी वन्यजीवों और पक्षियों को कोरोना से बचाने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है।