Read in App


• Fri, 7 Jun 2024 5:03 pm IST


मामूली चोट पर कर दिया बेहोश.....नैनीताल के एक अस्पताल पर पर्यटकों ने लगाए गंभीर आरोप


नैनीताल रोड स्थित प्रतिष्ठित अस्पताल पर प्रयागराज के पर्यटकों ने मनमानी का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दो कारों की भिड़ंत में उन्हें मामूली चोट आई। उन्हें डायल 112 ने सरकारी अस्पताल के बजाय नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचा दिया। आरोप है कि डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया और जिससे बेहोश हो गए।पुलिस के अनुसार, यूपी के प्रयागराज निवासी पांच युवक कार से नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे। इधर, रामपुर के शाहबाद निवासी दो युवक और दो युवती भी नैनीताल से हल्द्वानी लौटे थे। बुधवार देर शाम लामाचौड़ क्षेत्र में दोनों कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल हुए प्रयागराज के पर्यटक अनुपम मिश्रा व विशेष तिवारी ने बताया कि उन्हें मामूली चोट आई थीं। पुलिस ने प्राथमिक इलाज के लिए नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचा दिया। आरोप है कि दोनों को डाॅक्टर ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाया, जिससे बृहस्पतिवार सुबह होश आया।अनुपम ने बताया कि उन्हें डाॅक्टर ने उपचार के नाम पर 45 हजार व विशेष को 21 हजार का बिल दे दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर इंजेक्शन लगाकर जबरन बेहोश करने का आरोप लगाया है। कोतवाल उमेश मलिक ने कहा कि किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। इस संबंध में शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।