Read in App


• Sat, 29 May 2021 11:49 am IST


कोरोना सैंपल लेने गई टीम को देखकर वनराजि जंगल भागे


नैनीताल-किमखोला में रहने वाली आदम जनजाति वनराजि की महिला की मौत के बाद से सकते में आए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम वनराजि बहुल गांवों में पहुंची तो अधिकतर वनराजि परिवार जांच के डर से जंगल में भाग गए।
धारचूला के किमखोला गांव में तीन दिन पूर्व एक वनराजि महिला की मौत हो गई थी। जांच के ही बिना महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
विभिन्न संगठनों ने कोरोना से मौत की आशंका जताकर गांव में कोरोना जांच की मांग की थी। इसके बाद बृहस्पतिवार को जांच टीम इन गांवों में जांच के लिए पहुंची। किमखोला में हुई जांच में छह लोग संक्रमित मिले। उनसे अलग रहने को कहा गया है।