Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Sep 2022 11:30 pm IST


जेल अधीक्षक ने खोद कर निकलवा लिए मोबाइल


केंद्रीय कारागार में मोबाइल मिलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जेल अधीक्षक की बैरकों की तलाशी और मैदानों की खोदाई करने पर 60 मोबाइल सेट, चार्जर व बैटरियां मिलने से हड़कंप मच गया है। बड़ी संख्या में मोबाइल मिलने के बाद फिर तत्कालीन जेल अधीक्षक का कार्यकाल जांच के घेरे में आ गया है। इधर शुक्रवार सुबह लाव लश्कर के साथ जेल का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम और एसपी क्राइम ने दिनभर सर्च अभियान चलाया। यहां तक कि डॉग स्क्वायड की टीम भी दो डॉग लेकर तलाशी में जुटी रही। जांच में शुक्रवार को भी पांच मोबाइल बरामद हुए।

केंद्रीय कारागार में नवागंतुक जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जेलकर्मियों के साथ बुधवार की देर रात बैरकों एवं परिसर में सर्चिंग अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान बंदी बैरकों की तलाशी एवं बाहरी मैदानों की खुदाई करने पर करीब 60 मोबाइल सेट, कुछ चार्जर व बैटरियां आदि सामान मिला। जेल से बरामद मोबाइलों में एंड्रायड मोबाइल भी शामिल बताए जा रहे हैं। बृहस्पतिवार की देर रात जेल अधीक्षक मलिक की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।