Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 3:14 pm IST


उत्तराखंड में लगातार बढ़ता जा रहा व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन



चमोली- उत्तराखंड में लगातार व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है।  पहाड़ों में भी व्यापारी सरकार की नई एसपी जारी होने के बाद उग्र हो गए हैं।  चमोली व्यापार मंडल सभा ने नई एस ओ पी  का विरोध किया है। व्यापारियों का कहना है कि नहीं ऐसे ही में सरकार ने शराब की दुकान को प्राथमिकता दी है। जबकि जरूरतमंद चीजों की दुकान को प्राथमिकता नहीं दी है । जिससे लोगों को नुकसान तो होगा ही व्यापारियों को भी भारी नुकसान हो रहा है पहाड़ों में नहीं एस ओ पी  के अनुसार राशन की दुकानें 2 दिन अन्य दुकानों को एक-एक दिन खोलने की अनुमति मिली है जबकि शराब की दुकान हफ्ते में 3 दिन खुलेगी जिसके बाद व्यापारियों का गुस्सा सड़क पर फुटकर आ गया है और व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके मोर्चा खोल दिया है चमोली जनपद के मुख्य चौराहों पर पुतला दहन कर के व्यापारियों मैं विरोध प्रदर्शन किया है