Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 18 Dec 2021 10:43 pm IST


आंदोलन जारी स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ता को बुलाया


हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने शनिवार को अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए गांधीगीरि का सहारा लिया। स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने जहां स्वास्थ्य मंत्री जिंदाबाद के नारे लगाए, वहीं अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया। स्वास्थ्य मंत्री ने भी रविवार को एमएचएम कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास पर वार्ता के लिए बुला लिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन का दो सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। । इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमरिदंर कालरा, जिलाध्यक्ष डॉ. मनवीर चैहान, जिला महामंत्री वर्णिेक चैधरी, रोशनी नौटियाल, कमल पांडेय, विनोद पैन्यूली, सूर्यकांत पैन्यूली, अमित कोठारी, रवि रमोला, शरद रौतेला, मनजीत सिंह, प्रीती डंगवाल, फरजाना, मिन्नी गर्ग, कविता, नसीमा, शशि सैनी, नीतू बिष्ट, आशुतोष भटट, अश्वनि कुमार, विजय भटट, विरेंद्र दत्त, मुकेश चंद्र, पायल, डॉ.प्रियंका, नीलम, सरोप सिंह पोखरियाल, सुधीर, नेहा, बीना सैनी, सरिता, अनिल नेगी, डॉ. नितेश वर्मा, सोनम, विजय भटट, दीपक भारद्वाज, राजीव कुमार, अनिल नेगी, कुलवीर, अंकुर सैनी, ब्रजेश कुमार, स्वाति, ममता,रश्मि, रीता आदि मौजूद रहे।