Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 2:07 pm IST


टेलीग्राम पर लोगों को शिकार बना रहे ठग


हल्द्वानी- इंटरनेट पर लोगों को ठगने के लिए कई गिरोह सक्रिय हैं। टेलीग्राम पर लोग तेजी से सक्रिय हो रहे हैं। नए फीचर्स वाले टेलीग्राम के समूहों में एक साथ दो लाख लोग तक सदस्य हो सकते हैं। ऐसे में यह समूह ठगी के अड्डे के रूप में लोगों को झांसे में ले रहे हैं। हल्द्वानी के एक इंजीनियर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में टेलीग्राम के एक ग्रुप पर ठगी गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी दी है। जो कस्टम ऑफिसर बनकर लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं। जिसके चलते इंजीनियर को भी आठ हजार रुपए गंवाने पड़ गए। विभिन्न प्रकार के सामान बेचने के नाम पर वह लोगों से ठगी कर रहे हैं। जिसमें फंसने के बाद ही लोगों को ठगी का अहसास होता है।