Read in App


• Wed, 18 Oct 2023 9:30 am IST


उत्तराखंड की 'पाताल ती' और 'एक था गांव' फिल्मों को मिले अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने निर्देशक सृष्टि को सराहा


 नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें उत्तराखंड की शॉर्ट फिल्म 'पाताल ती' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा 'एक था गांव' को अंतिम मिश्रित ट्रैक का री-रिकॉर्डिस्ट के तहत बेस्ट ऑडियोग्राफी के पुरस्कार से नवाजा गया. हालांकि, 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा पहले ही हो चुकी थी, लेकिन आज यानी 17 अक्टूबर सभी विजेताओं को ये अवॉर्ड दिए गए.


पहले हो चुकी थी घोषणा, आज दिए गए अवॉर्डः गौर हो कि 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची में लघु फिल्म 'पाताल ती' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी (Best Cinematography) में शामिल किया गया था. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक संतोष रावत हैं. जबकि, सिनेमेटोग्राफर बिट्टू रावत हैं. वहीं, बेस्ट नॉन फीचर फिल्म (Best Non Feature Film) के लिए सृष्टि लखेड़ा की 'एक था गांव' को चुना गया था. जिन्हें आज विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कृत किया है.