Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Sep 2024 4:56 pm IST


टिहरी बनेगा मेडिकल और पर्यटन का डेस्टिनेशन


टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी को मेडिकल व पर्यटन डेस्टिनेशन बनाने को ओर तेजी से केंद्र व राज्य सरकार की मदद से कदम बढ़ाये जा रहे हैं। जिसके तहत जल्दी ही मेडिकल कॉलेज का टिहरी में शिलान्यास करवाया जाएगा। विधायक उपाध्याय गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टिहरी में मेडिकल कॉलेज होने से पहाड़ के लोगों को एडवांस स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय व नर्सिंग कॉलेज को अपग्रेड किया जाएगा। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में जल्दी पीजी की कक्षाएं शुरू करने का प्रयास जारी है। इस कालेज को आईआईटी का हिल कैंपस बनाने की कवायद भी तेज की गई है। पर्यटन की दृष्टि से कोटी झील, डोबरा चांठी पुल सहित नई टिहरी को विकसित करने का काम एडीबी की 1200 करोड़ की झील परियोजना के तहत किया जाएगा। रिंग रोड के साथ ही बुनियादी पर्यटन सुविधाओं को मजबूत करने का भी इस योजना में काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चारधाम रेलवे परियोजना को टिहरी से जोड़ने के लिए मरोड़ा में जंक्शन बनाने के लिए रेलमंत्री को प्रस्ताव दिया गया है। वहीं देहरादून से टिहरी तक टनल निर्माण के लिए भी केंद्र सरकार से तेजी से काम करने का आग्रह किया गया है। इस मौके पर विधायक उपाध्याय व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने एसआरटी परिसर छात्रसंघ में सभी पदों पर एबीवीपी के पदाधिकारी निर्वाचित होने पर एबीवीपी को बधाई दी। इस मौके पर नई टिहरी मंडल अध्यक्ष गोपी राम चमोली, महामंत्री भाजपा उदय रावत, राजेंद्र जुयाल, शीशराम थपलियाल, जगदंबा रतूड़ी, विजय कठैत, सुशील आदि मौजूद रहे।