Read in App


• Tue, 15 Jun 2021 5:50 pm IST


किसान सभा के सम्मेलन में किसानों की समस्याओं पर चर्चा


रुद्रप्रयाग-अखिल भारतीय किसान सभा गांव कमेटी का 18वां सम्मेलन प्राथमिक विद्यालय शेरसी में किसान नेता सूरज लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए किसान सभा के प्रान्तीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना 11 अप्रैल 1936 को स्वामी सहजानंद सरस्वती ने की थी। उस दौर में किसान सभा ने देश के किसानों को संगठित कर देश को अंग्रेजी हुकुमत से आजादी दिलाई थी। और आज फिर किसान सभा के अंदर किसान विरोधी सरकारों की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रही है। किसान सभा ने देश के पांच सौ किसान संगठनों को संगठित कर एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया है। सम्मेलन में किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने, जंगली जानवरों के आंतक से निजात दिलाने एवं एनएच की ओर से शेरसी में वन पंचायत की भूमि पर अवैध अतिक्रमण का प्रस्ताव पारित किया गया। सम्मेलन में ग्राम कमेटी के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव करते हुए 29 सदस्यों को शामिल किया गया।