Read in App


• Fri, 15 Mar 2024 11:06 am IST


वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का स्टॉपेज लक्सर में रखने की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन


लक्सर: लक्सर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन किया. इन लोगों की मांग की है कि देहरादून से लखनऊ और लखनऊ से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का स्टॉपेज लक्सर में भी रखा जाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लक्सर में वंदे भारत का स्टॉपेज नहीं होने पर नाराजगी जताई.कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता लक्सर में बालावाली तिराहे पर एकत्रित हुए. यहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार लक्सर क्षेत्र की उपेक्षा कर रही हैं. क्षेत्र के लोगों द्वारा पिछले लंबे समय से लक्सर में रेल अंडरपास तथा कोरोना काल के बाद रेल बाईपास मार्ग से चलायी जा रही ट्रेनों को पूर्व की भांति लक्सर रेलवे स्टेशन से चलाये जाने की मांग की जा रही है. लेकिन स्थानीय सांसद अथवा सरकार द्वारा आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब देहरादून व लखनऊ के बीच शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन का लक्सर में स्टॉपेज नहीं किया गया है. ये क्षेत्र के लोगों की सीधी उपेक्षा है.