Read in App


• Thu, 21 Dec 2023 10:39 am IST


नैनीताल में 18 पुलिस अफसरों का तबादला, निलंबित इस अधिकारी को फिर किया बहाल...


हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी को तबादला करते हुए प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ भेजा है. साइबर सेल प्रभारी उमेश कुमार मलिक को हल्द्वानी कोतवाली का प्रभार दिया है. इसके अलावा रामनगर के निलंबित कोतवाली प्रभारी रवि सैनी को फिर से बहाल करते हुए रामनगर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है.


इनका हुआ तबादला :

निरीक्षक हेम चन्द्र पंत को पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल/चुनाव प्रकोष्ठ भेजा गया है. उप निरीक्षक विजय पाल प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी भेजे गए हैं.
उप निरीक्षक अनीस अहमद को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से बदलकर प्रभारी एसओजी बनाया गया है. विरेंद्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष भीमताल को थाना मुखानी ट्रांसफर किया गया है. उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी को प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल बनाकर भेजा गया है.इसके साथ ही उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी गर्जिया से अब प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव बनाए गए हैं. उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया ट्रांसफर किया गया है. उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी के बदले अब थाना भीमताल की जिम्मेदारी संभालेंगे. उप निरीक्षक पंकज जोशी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी बनाए गए हैं. उप निरीक्षक जसबीर सिंह प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी लाए गए हैं.
उप निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी बनाए गए हैं. उपनिरीक्षक अरुण सिंह राणा थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी भेजे गए हैं.
महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुंवर प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी को थाना काठगोदाम ट्रांसफर किया गया है. महिला उपरीक्षक लता खत्री थाना काठगोदाम को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी भेजा गया है. उपनिरीक्षक गुलाब सिंह प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव बनाए गए हैं.
उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट बनाए गए हैं. एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर तुरंत तैनाती के निर्देश दिए हैं.