Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Jun 2022 9:00 am IST


इस सरकारी कंपनी को बेचने की तैयारी हुई तेज


सरकारी कंपनी  फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड को बेचने की तैयारी जोरों पर चल रही है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव द्वारा ट्वीट के जरिए साझा की गई जानकारी के अनुसार, स्टील मंत्रालय को एमएसटीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक मिनीरत्न कंपनी एफएसएनएल स्ट्रैटेजिक विनिवेश के लिए कई अभिव्यक्तियां प्राप्त हुई हैं। 



इस तारीख तक जमा हुईं बोलियां 
दीपम के मुताबिक, इस कंपनी के लिए कई निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है। इसके निजीकरण के लिए बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि छह जून निर्धारित की गई थी। गौरतलब है कि सरकार एमएसटीसी लिमिटेड के माध्यम से एफएसएनएल में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अक्तूबर 2016 में रणनीतिक विनिवेश और प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के माध्यम से एफएसएनएल में एमएसटीसी के जरिए संपूर्ण इक्विटी शेयरधारिता के विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी। यहां बता दें कि एफएसएनएल मेटल स्क्रैप रिकवरी से संबंधित कंपनी है और इसके भारत में नौ स्टील प्लांट हैं।