Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 1:30 pm IST


... जोशीमठ में आवासीय घरों के साथ सरकारी भवन भी भू-धंसाव की चपेट में


चमोली : जोशीमठ नगर में आवासीय घरों के साथ सरकारी भवन भी भू-धंसाव की चपेट में आने लगे हैं। कुछ समय पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ के भवनों में दरारें आई थीं, अब यहां आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय के भवन में भी गहरी दरारें आ गई हैं जबकि सेना की कैंटीन के पास मलारी हाईवे भी धंस रहा है। हाईवे पर दूर-दूर तक दरारें पड़ी हुई हैं।नगर के रविग्राम वार्ड में उच्चतर माध्यमिक आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय है। जोशीमठ में भू-धंसाव से विद्यालय भवन में भी दरारें आ गई हैं जिससे भवन और छात्रावास खतरे की जद में है। यहां कुछ माह पहले दरारें आनी शुरू हुई थीं जिसको लेकर विद्यालय की ओर से लगातार प्रशासन को पत्र लिखे गए। मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विद्यालय में वर्तमान में 50 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। आवासीय विद्यालय होने के चलते सभी छात्र और कर्मचारी छात्रावास में ही रहते हैं। ऐसे में यहां खतरा भी बढ़ता जा रहा है।