Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Jan 2023 11:03 am IST


गंगोत्री में बर्फबारी, दिलकश हुआ नजारा


सीमांत जनपद उत्तरकाशी में मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं बर्फबारी से पर्वत श्रृंखलाएं चांदी सी चमक रही हैं. वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश से तापमान में काफी गिरावट आ गई है. जिस कारण जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है. वहीं बर्फबारी, शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.उत्तरकाशी में सोमवार को एक बार फिर अचानक मौसम ने करवट बदल ली. सुबह से ही निचले क्षेत्रों में बारिश वह ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, दयारा बुग्याल, राडी टॉप, हरकीदून, केदारकांठा सहित अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है.