Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 1:00 pm IST


पेंटिंग के जरिये उत्तराखंड की झलक देखेंगे विदेशी मेहमान


रुद्रपुर(ऊधमसिंह नगर) : रामनगर में मंगलवार से होने वाले तीन दिवसीय जी 20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को पेंटिंग के जरिये उत्तराखंड की पूरी झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है। एयरपोर्ट परिसर में मां नंदा सुनंदा, ऐपण के साथ ही लोकसंस्कृति के विभिन्न रंगों को पेंटिंग में उकेरा गया है। सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने भी अंतिम चरण में चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया। पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे के पास बनाए जा रहे गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पारंपरिक परिधान और आभूषण पहने बुजुर्ग महिलाओं के पोस्टर लगाए गए हैं। एयरपोर्ट भवन के अंदर जी-20 की पेंटिंग के साथ ही ऐपण की विभिन्न कलाकृतियों को दर्शाया है।एयरपोर्ट गेट से लेकर रुद्रपुर शहर के अलावा मेहमानों के सड़क रूट पर पड़ने वालीं जगहों की दीवारों पर कला, संस्कृति और धर्म से संबंधित चित्र बनाए गए हैं। टीडीसी के गोदाम की दीवार पर धर्म पर केंद्रित भव्य पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है। अधिकारियों के मुताबिक जी 20 सम्मेलन तहत किए जा रहे कार्यों में 30 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो चुका है।