Read in App


• Tue, 27 Apr 2021 10:13 am IST


पहचान छुपाकर एसपी ने किया दवा दुकानों का निरीक्षण


उत्तरकाशी-कोरोना महामारी को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को लेकर एसपी मणिकांत मिश्रा ने रविवार को शहर में दवा विक्रेताओं का चेकिंग की। जिले में दवा विक्रेताओं को निर्देश हैं कि वह बुखार, खांसी, जुकाम की दवाई बिना डॉक्टरी पर्चे के नहीं दे सकते हैं। साथ ही दवा देने पर क्रेता का नाम व फोन नंबर दर्ज करने और इसकी सूचना कोविड-19 की सर्विलांस टीम को देने के भी निर्देश दिए है। इसी नियम को चेक करने के लिए रविवार को एसपी मिश्रा ने फेस मास्क के माध्यम से अपनी पहचान छिपाते हुए जिला मुख्यालय में दवा विक्रेताओं का रियल्टी चेक किया। एसपी मिश्रा ने दवा विक्रेताओं से जुकाम के लक्षण में इस्तेमाल होने वाली सिनारेस्ट दवा की मांग की, जिस पर दवा विक्रेताओं ने बिना डॉक्टर की पर्ची के सिनारेस्ट दवा देने से मना कर दिया। एसपी मणिकांत मिश्रा ने रियल्टी चेक के बारे में बताते हुए कि जिला मुख्यालय में दवा विक्रेता नियम का पालन कर रहे हैं। उनके रियल्टी चेक में किसी ने भी उन्हें बिना डॉक्टर की पर्ची के दवा नहीं दी।